यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बदले तत्काल के नियम
नई दिल्ली: इस साल से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में कई बदलाव करने का फैसला किया है। जिसके कारण लोगो को टिकट कैंसिल करने पर रिफंड मिल सकेगा। अभी तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता था। अब हर तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी तक रिफंड मिलेगा। साथ ही ट्रेन में टिकट उपलब्ध ना होने पर दूसरी ट्रेनों में सीटों की जानकारी भी उसी समय पर मिल जाएगी जो अब तक खुद से तलाशनी पडती थी।
बदला तत्काल बुकिंग का समय
तत्काल बुकिंग के टाइम के तहत सुबह 10 से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक की जा सकेंगी। इसके एक घंटे बाद 11 से 12 बजे के बीच नॉन एसी (स्लीपर) कोच में तत्काल टिकटों की बुकिंग होगी। यात्रा करने की तारीख से एक दिन पहले तत्काल बुकिंग होती है। रेलवे के मेंबर ट्रैफिक अजय शुक्ला ने बताया कि वेबसाइट और काउंटरों पर मुसाफ़िरों की मारामारी देखते हुए रेलवे नई व्यवस्था एक जुलाई से लागू करने जा रहा है। रेलवे यह नियम आरक्षण केंद्रों के साथ IRCTC की वेबसाइट पर भी लागू करेगी।
चलेंगी सपेशल ट्रेन
अजय शुक्ला ने बताया कि रेलवे जल्द ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है। इस ट्रेन में सफर करना यात्रियों को थोड़ा मंहगा पड़ेगा। देश के कई रुटो पर ऐसी ट्रेने चलाने की योजना बनाई जा रही है और इस ट्रेन की बुकिंग 10 से 60 दिन के भीतर करवा सकते है।
प्रीमियम ट्रेनो में भी मिलेगा रिफंड
अब रेलवे प्रीमियम ट्रेन भी टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड देगी। प्रीमियम ट्रेनों में 10% टिकट बिकने पर किराया बढ़ता था अब ये बढ़ोतरी 20% टिकट बिकने पर होगी। इसके अलावा रेलवे प्रीमियम ट्रेनों का नाम बदल कर सुविधा ट्रेन रखेगी। प्रिमियम ट्रेनो कि टिकटों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment