Truth Is No More Hidden

पीएम मोदी के वाराणसी दौरा रद्द होने से 9 करोड़ रुपए बारिश में बहे

No comments

#वाराणसी #उत्तर प्रदेश सुबह से हो रही वाराणसी में तेज बारिश से पीएम मोदी का दौरा फिर रद्द हो गया है. इस बीच मंच पर करंट लगने से एक माली की भी मौत हो गई है. मृतक का नाम देवनाथ था.
पीएम मोदी का दौरा रद्द होने से करीब 18 हजार करोड़ की परियोजना भी अधर में लटक गई हैं. इसमें सबसे अहम था बीएचयू में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन जिससे पूरे पूर्वांचल और पश्चिमी बिहार के लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई थी. यह ट्रामा सेंटर भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा है.
यही नहीं इस दौरे के रद्द होने से जनता की गाढ़ी कमाई का 9 करोड़ भी बारिश की पानी में बह गया. मोदी के लिए 9 करोड़ कि लगत से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था जिसमे 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता थी.
इससे पहले भी जून में बारिश की वजह मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी नहीं जा पाए थे. पीएम को आज वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था.

फिलहाल इन सारी योजनाओं के लिए काशी की जनता को और इंतजार करना होगा क्यों कि प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से अब उनका दौरा कब होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है.  हालांकि वाराणसी की जनता अपने सांसद को वो जल्द ही बीच में देखना चाहेगी.

No comments :

Post a Comment